Vizag Steel Plant GAT & TAT Recruitment 2022 : विजाग स्टील प्लांट में नौकरी करने वालों को बेहतरीन मौका क्योंकि अभी हाल ही में इन रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है। विजाग स्टील प्लांट की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कुल “206 रिक्तियां” निकली गयी है।
इन रिक्त पदों पर आवेदन फॉर्म को भरने के लिए भर्ती में मांगी गयी योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक या योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ कर विजाग स्टील प्लांट की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले भेज सकते है, निचे पोस्ट के बारें में पूरा विवरण दिया गया है :-
महत्वपूर्ण तिथि
विषय
तिथि
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि
10/03/2022
रिक्ति विवरण
विजाग स्टील प्लांट जीएटी और टीएटी भर्ती 2022
क्र.सं.
पद का नाम
कुल पद
1.
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रैनीस (जीएटी)
173
2.
तकनीशियन अप्रेंटिसशिप ट्रैनीस (टीएटी)
33
कुल 206
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा / डिग्री (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन) होना चाहिए।