Indina Army Technical Entry Scheme – 46 : भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) – 46 जनवरी 2022 से शुरू होने वाला कोर्स में अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिन्होंने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (बाद में पीसीएम के रूप में संदर्भित) विषयों के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम – 46 कोर्स में जाने का बेहतरीन मौका। भारतीय सेना की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार टीईएस पद के लिए कुल 90 रिक्तियां निकली गयी है।
इन रिक्त पदों पर आवेदन फॉर्म को भरने के लिए भर्ती में मांगी गयी योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक या योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ कर भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले भेज सकते है, निचे पोस्ट के बारें में पूरा विवरण दिया गया है :-
उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2002 से पहले और 01 जुलाई 2005 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 या इसके समकक्ष होना चाहिए और जेईई मेन्स 2021 में उपस्थित होना चाहिए।
रिक्ति विवरण
कोर्स का नाम
कुल
टेक्निकल एंट्री स्कीम – 46 कोर्स (टीईएस)
90
Indian Army TES (10+2) Entry – 46 Jan 2022 Online Form 2021 के लिए अप्लाई कैसे करें।
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले Indina Army Technical Entry Scheme – 46 की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। उम्मीदवार 08/10/2021 को 12:00 Hrs. से 08/11/2021 को 12:00 Hrs. तक ही फॉर्म को भेज सकते है।
अप्लाई करने से पहले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। आवेदन फॉर्म की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट में जाएं।
उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले पासपोर्ट साइज फोटो, मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ इत्यादि दस्तावेज की जाँच जरूर कर लें। जांच करने के बाद उन आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपने किसी – मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव या फ़ोन इत्यादि में अवश्य रखें। ताकि समय आने पर उनका इस्तेमाल कर सकें।
अब आप ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन / पंजीकरण करें और अब निर्देशा अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करके, Recruitment के अनुसार मांगें गए अपने मूल दस्तावेजों और अपनी जानकारी को Fill / Upload करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एक बार दोबारा जांच कर लें कि आपकी दी गयी जानकारी सही है या नहीं उसके बाद ही एप्लीकेशन को Submit करें।