Eastern Coalfields Ltd Mining Sirdar Recruitment 2022 : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी करने वालों को बेहतरीन मौका क्योंकि अभी हाल ही में इन रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या ECL/CMD/Recruit./MS-22/36/665 आधिकारिक अधिसूचना ऑफिसियल वेबसाइट www.easterncoal.gov.in पर 19/02/2022 को प्रकाशित की गयी है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार Mining Sirdar (T&S GR.’C’) के लिए कुल 313 रिक्तियां निकली गयी है।
इन रिक्त पदों पर आवेदन फॉर्म को भरने के लिए भर्ती में मांगी गयी योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक या योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ कर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले भेज सकते है, निचे पोस्ट के बारें में पूरा विवरण दिया गया है :-
1.) उम्मीदवारों के पास 10 + 2 / समकक्ष / डिप्लोमा / डिग्री (माइनिंग इंजीनियरिंग) होना चाहिए। 2.) वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र, वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र।
Eastern Coalfields Ltd Mining Sirdar Recruitment 2022 के लिए अप्लाई कैसे करें।
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले Eastern Coalfields Ltd Recruitment 2022 की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। उम्मीदवार 20/02/2022 (Sunday) से 10/03/2022 (Thursday) तक ही फॉर्म को भेज सकते है।
Eastern Coalfields Ltd Recruitment 2022 की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें या निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले पासपोर्ट साइज फोटो, मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ इत्यादि दस्तावेज की जाँच जरूर कर लें। जांच करने के बाद उन आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपने किसी – मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव या फ़ोन इत्यादि में अवश्य रखें। ताकि समय आने पर उनका इस्तेमाल कर सकें।
अब आप ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन / पंजीकरण करें और अब निर्देशा अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करके, Recruitment के अनुसार मांगें गए अपने मूल दस्तावेजों और अपनी जानकारी को Fill / Upload करें।
उम्मीदवार फॉर्म भरने के दौरान भर्ती के निर्देशा अनुसार आवेदन शुल्क को ध्यान पूर्वक अदा करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एक बार दोबारा जांच कर लें कि आपकी दी गयी जानकारी सही है या नहीं उसके बाद ही एप्लीकेशन को Submit करें।